INTERESTING AND AMAZING FACTS IN HINDI- PART 1
क्या आपको पता है -
1 . 1857 में इलाहाबाद शहर एक दिन के लिए भारत की राजधानी बना था।
2 . जब आप "FORWARD " बोलते हैं तब आपके होंठ आगे जाते हैं और जब आप "BACKWARD " बोलते हैं तब आपके होंठ पीछे जाते हैं।
3 . चाँद पर अब तक केवल 12 लोग ही गये हैं और 1972 से लेकर आज तक कोई भी इंसान चाँद पर नहीं गया हैं।
4 . "QATAR " अकेला ऐसा देश है जहाँ की सड़के नीले रंग की होती हैं।
5 गिलहरियाँ दूसरे गिलहरियों के बच्चों को गोद ले लेती हैं अगर उन बच्चों के माता -पिता नहीं होते।
6 . "JESSICA COX " दुनियां की पहली ऐसी महिला हैं जिनके दोनों हाथ न होते हुए भी उनको PILOT का लाइसेंस मिला।
7 . BLACK ROSE बहुत ही RARE फूल है यानि आप इसको देख सके इसकी सम्भावना बहुत कम है।
यह फूल केवल TURKEY के HALFETI गांव में पाया जाता है।
8 . "ETHOPIA " अफ्रीका का एक ऐसा देश है जहाँ के लोग CALENDER में एक साल में 13 महीने होते हैं और वहां अभी 2014 ही चल रहा है।
9 . ATM मशीन से पैसे निकालते वक्त जो आवाज आती है वो नकली होती है यह इसलिए बजाया जाता है ताकि आपको संतुष्टि हो की आपका पैसा बाहर निकल रहा है।
10 . एक फल है जिसका नाम "MIRACLE BERRY " है जिसको खाने के बाद आपकी जीभ आधे घंटे तक खट्टा स्वाद पहचान नहीं पाती और आप जो भी खाते है आपको वो मीठा लगता है।
11 . THE HEMLOCK WATER DROPWORT एक जहरीला पौधा है जो की उससे मरने वाले व्यक्ति के चेहरे पर SMILE छोड़ जाता है।
12 . अगर मौसम ख़राब है और आपके सर के बाल खड़े हो रहे है तो इसका मतलब आपके ऊपर आसमानी बिजली गिरने वाली है।
13 . PUPULA DUPLEX ऐसी दुर्लभ CONDITION होती है जब किसी इंसान की आँखों में एक के बजाय दो -दो पुतलियां होती हैं।
14 . चीन के पैरामिलिट्री फोर्स के कुछ सैनिकों की ड्रेस पर कॉलर के नीचे नुकीली पिनें लगी होती है। ताकि सैनिक अपनी गर्दन सीधी रखे और धीरे -धीरे उसकी ऐसी आदत बन जाए।
15 . क्या आप जानते हैं 1952 में अल्बर्ट आइंस्टीन को इजराइल के राष्ट्रपति बनने का प्रस्ताव मिला था पर उन्होंने मना कर दिया।
16 . सिंगापुर में एक "ECHO BRIDGE " है जो की इसलिए बनाया गया है की जानवर बिना किसी मुश्किल के हाईवे को पार कर सके।
17 . पत्तियां (LEAF ) ज्यादातर नाजुक होती है पर क्या आप जानते हैं VICTORIA WATER LILY की पत्तियां इतनी मजबूत होती हैं कि आप इसके ऊपर बैठ सकते हैं।
18 . MARTIN PISTORIOUS एक ऐसा व्यक्ति जो 12 साल तक कोमा में रहा उसने बताया कि उसे उन 12 सालों में सब सुनाई देता रहा उसने ये भी बताया की उसने अपनी माँ को ये भी कहते हुए सुना कि "I HOPE YOU DIE . "
19 . बित हास्ट नाम के व्यक्ति ने IMMUNITY बढ़ाने के प्रयास में कई सालों तक खुद को सांप के जहर का इंजेक्शन लगाया। वह 172 साँपों के काटने से बच गया , उसने अपना खून सर्पदंश पीड़ितों को दान कर दिया और 100 साल ज़िंदा भी रहा।
20 . ऑस्ट्रेलिया सिडनी के पश्चिम में 102 साल पुराना एक पानी का जहाज है , जो अब तैरते हुए जंगल के रुप में जाना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं
Thank you for your feedback