Breaking News

 INTRERESTING  AND  AMAZING  FACTS IN HINDI -PART 2












क्या आपको पता है -


1 . चीन का THREE GORGES DAM इतना विशाल है कि इसके कारण पृथ्वी की घूमने की गति 0 . 0 6 microsecond कम हो जाती है। 


2 . PARLE -G बिस्किट पूरी दुनियां  सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट है इसका अंदाजा आप ऐसे लगाइये कि भारत देश की जितनी जनसँख्या है उतने तो PARLE -G बिस्कुट हर महीने बन जाते हैं। 


3 . ट्रेन के डिब्बे में X का निशान आपने देखा होगा इस निशान का मतलब होता है कि  यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है और इसी से पता लगता है कि ट्रेन के सभी डिब्बे लगे हुए हैं। 


4 . सांप की आंखें सोते वक्त भी खुली रहती हैं ,क्योंकि सांप की पलकें नहीं होती हैं। 


5 . पक्षी अपनी एक आँख से एक वस्तु और दूसरी आँख से दूसरी वस्तु को देख सकते हैं। 


6 . तातियाना और क्रिस्टा होगन ऐसे जुड़वाँ हैं जिनके दिमाग जुड़े हैं ये एक दूसरे की आँखों से  सकते हैं और एक  दूसरे के मन की बात पढ़ सकते हैं। 


7 . फ्रांस में एक सड़क है जो दिन में केवल दो बार ,कुछ घंटों के लिए उपयोग की जा सकती है। फिर यह 13 फीट पानी के नीचे गायब हो जाती है। 


8 . दवाई की टेबलेट पर जो लाइन बनी होती हैं उसे DEBOSSED LINE कहते हैं ये लाइन इसलिए बनाई जाती हैं ताकि हाई पावर वाली दवा को छोटी खुराक में खाया जा सके। 


9 . ब्रह्मानंदन एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने 28 साल के करियर में 1000 फिल्में पूरी कर चुके हैं। इनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो  चुका है। 


कोई टिप्पणी नहीं

Thank you for your feedback